'सभ्य मुसलमान भी बेटे का नाम औरंगजेब नहीं रखता', बोले CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर औरंगजेब को "नायक" बताने वालों को "मानसिक विकृति" का शिकार बताया है. उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि आज देश विकास के बारे में सोच रहा है. विकास स्थायी सौहार्द से होगा. ताली एक हाथ से नहीं बजती. एक दूसरे की भावनाओं को सम्मान देना होगा."
0 Comments