Comedian Kunal Kamra Comment On Eknath Shinde Enraged Shiv Sainiks Vandalised Fir Lodged Against 20 People 7995436#publisher=newsstand

news image

शिवसेना कुणाल कामरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है. शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा है कि वो कुणाल को महाराष्ट्र ही नहीं पूरे हिंदुस्तान में घूमने नहीं देंगे.

मुंबई:

कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मच गया है. वीडियो में कुणाल ने बिना नाम लिए कथित रूप से डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया है. रविवार को वीडियो सामने आने के बाद शिवसेना कार्यकर्ता भड़क गए. रविवार देर रात मुंबई के द यूनिकॉन्टिनेंटल ऑफिस पहुंचे, दावा किया जा रहा है कि यहीं पर वीडियो शूट हुआ था. यहां जमकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की. पुलिस ने अब शिंदे गुट के राहुल कनाल समेत 20 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है. 

इधर, कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. एमआईडीसी पुलिस स्टेशन ने BNS की धारा 353(1)(b),353(2) और 356(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.  शिवसेना के विधायक मुरजी  पटेल ने MIDC पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. शिवसेना कुणाल कामरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है. शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा है कि वो कुणाल को महाराष्ट्र ही नहीं पूरे हिंदुस्तान में घूमने नहीं देंगे. वहीं, आदित्य ठाकरे और संजय राउत ने कुणाल का समर्थन करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

Post a Comment

0 Comments