Comedian Kunal Kamra Got More Than 500 Threatening Calls After Eknath Shinde Comment 8009177#publisher=newsstand

news image

शिंदे विवाद के बाद कुणाल कामरा को धमकी दिए जाने के मामले काफी बढ़ गए हैं. उन्हें कॉल कर तरह-तरह की धमकियां दी जा रही है.

Kunal Kamra: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर उनपर की गई टिप्पणी के कारण स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा नई परेशानियों में घिर चुके हैं. कानूनी नकेल के साथ-साथ वो हेट कमेंट्स के भी शिकार हो रहे हैं. उन्हें कई धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. एक कॉल का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने आप के तमिलनाडु में होने की बात बता रहे हैं. जिस पर धमकी देने वाला शख्स यह कहता है कि तमिलनाडु कैसे आएंगे भाई. 

इस बीच शिंदे विवाद के बाद कुणाल कामरा को धमकी दिए जाने के मामले काफी बढ़ गए हैं. सूत्रों ने बताया कि इस विवाद के बाद कुणाल कामरा को 500 से अधिक धमकी भरे कॉल मिले. जिसमें कई में कहा गया कि तुम्हें काट डालेंगे. 

Post a Comment

0 Comments