Dead Body Of A Newborn Baby Found In The Toilet Of Mumbai Airport 8012466#publisher=newsstand

news image

मुंबई की सहार पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है,ये बच्चा किसने फेंका इसकी तलाश जारी है.

मुंबई:

मुंबई एयरपोर्ट के टॉयलेट के डस्टबिन में नवजात बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बच्चे को मंगलवार की रात करीब 10.30 बजे वहां काम करने वाले कर्मचारी ने देखा. इसके बाद एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मी और नजदीकी पुलिस स्टेशन को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, तो वो फौरन बच्चे को लेकर अस्पताल में पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. मुंबई की सहार पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है,ये बच्चा किसने फेंका इसकी तलाश जारी है. 

सीसीटीवी फुटेज की भी हो रही है जांच

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस बच्चे को डस्टबीन में किसने रखा, इसका पता करने के लिए एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाश रही है. साथ ही उस दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है. 

Post a Comment

0 Comments