'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन' में नई एंट्री होने जा रही हैं, जिसे एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया निभाती हुई नजर आएंगी.
नई दिल्ली:शेमारू उमंग के लोकप्रिय शो 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन' की कास्ट में एक नया नाम जुड़ गया है. मशहूर एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया को शो में गुरु मां की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है. शो में एक बड़ा मोड़ आने वाला है, जहां मुख्य किरदार चैना (दीक्षा धामी) के लिए रास्ते मुश्किल होते जा रहे हैं. चमकीली (इशिता गांगुली) का परिवार को चैना के खिलाफ करने की चालाकी भरी योजना सफल होती दिख रही है, लेकिन एक अप्रत्याशित मोड़ कहानी का रुख बदलने वाला है. शो में गुरु मां के रूप में दीपिका की एंट्री होने जा रही है.
उनका किरदार एक आध्यात्मिक गुरु के रूप में काम करेगा, जो चैना को बताएगा कि वह जयवीर (शील वर्मा) की रक्षा करने वाली ढाल है. वह हवेली में प्रवेश करेंगी, जिससे चमकीली की गलत कोशिशें नाकाम होती नजर आएंगी. दीक्षा के लिए दीपिका के साथ स्क्रीन शेयर करना किसी सपने के सच होने जैसा है.
0 Comments