भारतीय जनता पार्टी पिछले महीने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी है. ऐसे में आज बजट में दिल्लीवासियों के लिए क्या बड़े ऐलान होंगे, इस पर सभी की नजरें टिकी है.
नई दिल्ली:मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 27 साल बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सरकार का पहला बजट मंगलवार को पेश करेंगी. वित्त मंत्रालय का प्रभार उनके ही पास है. दिल्ली विधानसभा परिसर में आयोजित 'खीर' समारोह में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के इतिहास में पहली बार बजट पेश होने से पहले इस तरह का समारोह आयोजित किया गया. उन्होंने कहा, ‘‘पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली का बजट पेश कर रही है. जिस तरह भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे, उसी तरह हम 27 साल बाद लौटे हैं. इस अवसर पर हमने भगवान राम को खीर का भोग लगाया, जो दिल्ली के विकास की मिठास का प्रतीक है.'
Delhi Budget Updates--
वित्त विभाग का प्रभार संभाल रहीं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ही दिल्ली विधानसभा में करीब 26 साल बाद बीजेपी सरकार का पहला बजट पेश करेंगी. बजट को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि ये आम जनता का बजट होगा. 8वीं विधानसभा का दूसरा सत्र (बजट सत्र) सोमवार सुबह खीर सेरेमनी के साथ शुरू हो चुका है.
0 Comments