Delhi: इफ्तार पार्टी में शामिल होने को लेकर क्या बोलीं दिल्ली की CM रेखा गुप्ता?

news image

Delhi Iftar Party: इफ्तार पार्टी को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हमारी संस्कृति आपसी सम्मान, प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है और ऐसे कार्यक्रम समाज में एकजुटता व समरसता को और अधिक सशक्त करते हैं.

CM Rekha Gupta In Iftar Party: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार (16 मार्च) को इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित इफ्तार कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में एकता और सद्भाव मजबूत होता है. उनके अलावा इस इफ्तार पार्टी में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू सहित कई बीजेपी नेता भी शामिल हुए.

सीएम रेखा गुप्ता ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा (दिल्ली प्रदेश) द्वारा आयोजित 'दावत-ए-इफ्तार' कार्यक्रम में सभी भाई-बहनों के साथ मिलकर सौहार्द और एकता का संदेश साझा करने का अवसर मिला. हमारी संस्कृति आपसी सम्मान, प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है और ऐसे कार्यक्रम समाज में एकजुटता व समरसता को और अधिक सशक्त करते हैं."

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा (दिल्ली प्रदेश) द्वारा आयोजित 'दावत-ए-इफ्तार' कार्यक्रम में सभी भाइयों और बहनों के साथ सद्भाव और एकता का संदेश साझा करने का अवसर मिला। गुप्ता ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, हमारी संस्कृति आपसी सम्मान, प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है और ऐसे कार्यक्रम समाज में एकता और सद्भाव को और मजबूत करते हैं। 

दूसरी इफ्तार पार्टी में लिया भाग
बता दें कि पिछले महीने विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप के एक दशक लंबे शासन को समाप्त करने के बाद बीजेपी द्वारा दिल्ली में सरकार बनाने के बाद यह दूसरी इफ्तार पार्टी थी, जिसमें बीजेपी नेताओं ने भाग लिया. 

'देश की खुशहाली की दुआ की'
इस दौरान दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनीस अब्बासी ने जोर देकर कहा कि रमजान इबादत का पाक महीना है, जिसके दौरान मुसलमान रोजा रखते हैं और सांप्रदायिक सद्भाव और देश की खुशहाली के लिए दुआ करते हैं. उन्होंने कहा कि रोजा इफ्तार पार्टी उसी भावना के साथ आयोजित की गई थी, जिसका मकसद मिलकर से विकसित दिल्ली के लिए दुआ करना और प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने में योगदान देना था.

ये हस्तियां भी हुईं शामिल
बता दें कि रमजान के पाक महीने में रोजा रखने वाले मुसलमान शाम को इफ्तार के आयोजन में एक साथ अपना रोजा खोलते हैं. इस इफ्तार पार्टी में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, दिल्ली के मंत्री आशीष सूद, उत्तर प्रदेश के मंत्री दानिश आजाद, अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी नसरीन शेख, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन और हर्षवर्धन सहित कई हस्तियां शामिल हुईं.

 

ये भी पढ़ें

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को मिला राजमाता अहिल्याबाई होल्कर अवार्ड, सीएम बोलीं, 'यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं...'

Read more

Post a Comment

0 Comments