Delhi Weather: अप्रैल महीने में गर्मी से क्या हाल होगा, दिल्ली वाले ये सोचकर अभी से परेशान हैं. हालांकि गर्मी तो अभी शुरू हुई है, राहत की उम्मीद तो मत ही कीजिए.
नई दिल्ली:गर्मी का मौसम आ गया है. होली जाते ही मौसम (Delhi Weather) ने इस कदर रंग बदला है कि हर को हैरान है. मार्च महीने में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के लोग गर्मी से बेहाल हैं. 26 मार्च को दिल्ली के कुछ हिस्सों में इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज (Delhi Hottest Day) किया गया. पीतमपुरा और रिज में तापमान 40 डिग्री से पार पहुंच गया. दिल्ली (सफदरजंग) में 3 सालों के दौरान मार्च में यह सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया.
सफदरजंग वैधशाला में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से सात डिग्री ज्यादा था. साल 2022 के बाद मार्च में यह सबसे ज्यादा तापमान रहा. इससे पहले 29 मार्च, 2022 को दिल्ली का तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस था. बुधवार को रिज में तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस और पीतमपुरा में 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
0 Comments