Delhi Schools 2025 Class 3 4 And 5 Result Declared At Edudel Nic In Direct Link To Check 8024215#publisher=newsstand

news image

Delhi Schools Result: दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DOE ) ने क्लास 3,4, 5 का रिजल्ट  edudel.nic.in पर भी जारी किया गया है. रिजल्ट लिंक एक्टिव हो चुका है.

नई दिल्ली:

Delhi Schools Result: दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DOe ) ने सरकारी स्कूलों के क्लास 3,4, 5 का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर भी जारी किया गया है. स्टूडेंट्स कुछ जरूरी जानकारी डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. ये परीक्षाएं फरवरी और मार्च के बीच आयोजित की गई थी. जिसका परिणाम घोषित हो चुका है. इसके बाद अब शिक्षा निदेशालय सरकारी स्कूलों की 9वीं और 11वीं क्लास की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करेगा. इसके लिए जल्द ही तारीख घोषित की जाएगी या रिजल्ट जारी किया जाएगा. 

Delhi Schools Result LINK

Delhi School Result : ऐसे चेक करें 

  • स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद Result 2024-25 लिंक पर क्लिक करें.
  • अब मांगी गई जानकारी जैसे स्टूडेंट आईडी, क्लास, सेक्शन, डेट ऑफ बर्थ डालें.
  • सभी डिटेल्स डालकर सब्मिट पर क्लिक कर रिजल्ट चेक करें.

माता-पिता और छात्र स्कोरकार्ड पर दी गई सभी डिटेल्स सावधानीपूर्वक चेक कर लें. अगर रिपोर्ट कार्ड में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नजर आती है तो उसे स्कूल से संपर्क कर सकते हैं. 

Post a Comment

0 Comments