Delhi Weather: Torture of heat in Delhi from now, IMD alert, how much will the temperature increase in 2 days?

news image

Delhi Weather Update: दिल्ली में गर्मी जोर पकड़ने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में आसमान साफ रहने और तेज धूप निकलने का अनुमान है. आज दिन निकलते ही तापमान में तेजी से इजाफा होगा.

Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली में तापमान (Temperature) में बढ़ोतरी के संकेत हैं. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को आसमान साफ ​​रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. दोपहर के समय धूप में तेजी आने का पूर्वानुमान है, इसलिए बाहर निकलने से बचें. 

अगले पांच दिनों के दौरान दिल्ली एनसीओर में न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. 27 और 28 मार्च को दिल्ली में तेज हवा चलने की भी संभावना है. दरअसल, वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर दिल्ली एनसीआर इलाके में कमजोर पड़ गया है. यही वजह है कि तापमान में तेजी से इजाफा हो रहा है.

धूप में निकलने से बचें

आईएमडी के ​वैज्ञानिकों के अनुसार दिल्ली के लोगों को तेज गर्मी का सामने करने के लिए तैयार रहने की जरूरत है. मौसम के हिसाब अपना प्रोग्राम बनाएं और दोपहर के समय धूप में निकलने से बचें. फिलहाल, गर्मी से राहत की संभावना नहीं है. 

दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.2 डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.6 डिग्री कम है.

दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32.8 दर्ज किया गया था जो सामान्य से 1.5 डिग्री ज्यादा है. शनिवार को पूरे दिन आर्द्रता का स्तर 58 प्रतिशत से 30 प्रतिशत के बीच रहा.

अभी प्रदूषण से राहत 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शाम चार बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 161 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.

Video: अधजले नोटों की बोरी पर जस्टिस यशवंत वर्मा की पहली प्रतिक्रिया, ‘मेरे घर से किसी ने…’

Read more

Post a Comment

0 Comments