FIR registered against MLA of BJP's ally party in UP, Atiq Ahmed's henchmen are also named

news image

Vachaspati FIR: अपना दल विधायक वाचस्पति पर पहले भी अतीक गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगता रहा है. विधायक वाचस्पति के अलावा 8 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Apna Dal MLA Vachaspati FIR: माफिया अतीक अहमद के गुर्गों और अपना दल विधायक वाचस्पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जमीन कब्जाने के मामले में कोर्ट के आदेश पर धूमनगंज थाने में यह एफआईआर दर्ज हुई है. पीड़ित शाह फैसल की 1.8720 हेक्टेयर जमीन मौजा पोनहट बमरौली में स्थित है, जिस पर कब्जा किया जा रहा है.

बारा विधानसभा सीट से अपना दल विधायक वाचस्पति समेत 10 लोगों के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज हुई है. पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के रसूलपुर मरियाडीह निवासी शाह फैसल ने यह एफआईआर दर्ज कराई है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि साल 2017 से लगातार वह जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर थाने पर जाता रहा है.

28 जुलाई 2022 में आरोपियों ने उसके ऊपर बम से हमला भी कराया. पीड़ित ने एफआईआर दर्ज नहीं होने पर 156 (3) के तहत कोर्ट में अर्जी दी थी. फिर एसीजेएम कोर्ट के आदेश पर बारा विधानसभा सीट से अपना दल विधायक वाचस्पति समेत 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.

इन लोगों के नाम हुई FIR दर्ज

विधायक वाचस्पति पर पहले भी अतीक गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगता रहा है. विधायक वाचस्पति के अलावा 8 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें फहीम, उदय यादव, अरविंद कुमार केसरवानी, प्रमोद कुमार केसरवानी, जैद, जसीम अहमद, अमित कुमार शुक्ला, विकास सिंह और एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

इन लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 192, 193, 308(3), 319(2), 318(4), 316(2), 329(3), 332(c), 115(2), 352 और 351(3) के तहत दर्ज कराई गई है. वहीं धूमनगंज थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ बार एसोसिएशन करेगा ये काम, इंटरनल जांच पर भी नहीं है संतुष्ट

Read more

Post a Comment

0 Comments