Frequent Urination: बार-बार पेशाब क्यों आता है? जानें कारण, लक्षण और घरेलू उपचार, कैसे पेशाब के रंग से समझें सेहत का हाल | Baar Baar Peshab Kyu Aata Hai
Frequent Urination Causes | Baar Baar Peshab Kyu Aata Hai: अगर आप रात को नींद में जाग-जाग पेशाब करने जा रहे हैं या पेशाब आने पर बिल्कुल भी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. तो समझ लीजिए आप बार-बार पेशाब आने (Baar baar peshab aana) की समस्या से जूझ रहे हैं. आइए ऐसे में जानते हैं, बार-बार पेशाब आने के कारण, लक्षण क्या है और कौन से घरेलू उपचारों (Gharelu upchar) से निजात पाई जा सकती है. इसी के साथ जानते हैं, यूरिन का कौन सा रंग (Peshab ka rang) सबसे खतरनाक है?
0 Comments