Castor Oil to regrow hair: अरंडी का तेल बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है. इसे सही तरीके से यूज करेंगे तो गंजे सिर पर भी बाल आ सकते हैं. चलिए जानते हैं इस तेल को यूज करने का सही तरीका क्या है.
Castor Oil for Hair Growth and Thickness: घने और लंबे बालों की चाहत तो हर कोई रखता है लेकिन आजकल बालों का टूटना और गिरना बढ़ गया है. जिसे देखो शिकायत करता है कि बाल गिर (How to Stop hair Fall) रहे हैं. कई बार तो कम उम्र में ही बाल इतने गिरने लगते हैं कि खोपड़ी तक दिखने लगी है. समय से पहले बालों के लगातार गिरने की कई वजहें हो सकती हैं जैसे हार्मोनल इम्बैलेंस, आनुवांशिक कारण, पोषण की कमी, केमिकल युक्त हानिकारक हेयर ट्रीटमेंट्स, तनाव, पॉल्यूशन या कोई बीमारी आदि.ऐसे में आयुर्वेद में कई तरह के तेलों की वकालत की गई है जिनकी मदद से बालों को स्कैल्प पर फिर से उगाया जा सकता है. इन्हीं में से एक है अरंडी का तेल (castor oil for hair benefits). इसे कैस्टर ऑयल भी कहते हैं. अरंडी का तेल बालों की ग्रोथ के लिए बहुत शानदार कहा जाता है. चलिए जानते हैं कि अरंडी का तेल बालों को फिर से उगाने (castor oil for hair benefits for hair loss) और उन्हें घना करने में किस तरह मदद करता है. साथ ही जानेंगे कि इसे किस तरह बालों पर (how to apply castor oil on hair) अप्लाई किया जाता है.
0 Comments