Gave Tough Competition To Amitabh Actresses Were Crazy About His Personality Controversy Over His Kissing Scene With Madhuri 7982148#publisher=newsstand

news image

एक्टिंग की दुनिया का वो सितारा जिसकी लुक की तारीफ इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियां करती थीं. वह अपने साथ के अभिनेताओं में सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव दिखते थे. कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद भी उन्होंने अपने करियर के पीक पर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.

नई दिल्ली:

एक्टिंग की दुनिया का वो सितारा जिसकी लुक की तारीफ इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियां करती थीं. वह अपने साथ के अभिनेताओं में सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव दिखते थे. कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद भी उन्होंने अपने करियर के पीक पर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. फिल्म इंडस्ट्री का वो हैंडसम हंक सितारा कोई और नहीं बल्कि विनोद खन्ना हैं. विनोद ने अपने करियर की शुरुआत बतौर विलेन किया. लेकिन जैसे ही वो लीड हीरो बने उनके करियर को नई दिशा मिल गई.  

बहुत कम लोग जानते हैं कि विनोद खन्ना के पिता नहीं चाहते थे कि वो एक्टिंग की दुनिया में आएं, लेकिन उन्होंने अपने पिता से बगावत कर फिल्मों का रुख किया और अपने किरदारों से नाम रोशन किया. विनोद खन्ना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार्स में से एक थे. अपने जमाने में वो अमिताभ बच्चन को कड़ी टक्कर देते थे. लोग दोनों की खूब तुलना करते थे. दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं.

Post a Comment

0 Comments