Glitch In Upi Payments Users Complain Transactions Not Going Fine 8017513#publisher=newsstand

news image

UPI Down : यूपीआई भुगतान में गड़बड़ी की समस्या को लेकर कई उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की है कि लेनदेन नहीं हो रहा है.

भारत भर में कई यूपीआई उपयोगकर्ता लेनदेन में अप्रत्याशित तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, ग्राहक गूगल पे, पेटीएम और अन्य जैसे लोकप्रिय ऐप पर भुगतान करने की कोशिश करते समय लेनदेन नहीं होने की शिकायत कर रहे हैं. ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के आंकड़ों से पता चलता है कि शाम 6 बजे से यूपीआई भुगतान पर 3,000 से अधिक शिकायतें आईं.

कई यूजर्स को अपने यूपीआई पेमेंट फेल होने या प्रोसेस होने में देरी होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा, कई बैंकों के ग्राहकों को यूपीआई के जरिए पैसे भेजने और रिसीव करने में भी परेशानी हो रही है.

यूपीआई पेमेंट में आ रही समस्याओं को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यूपीआई क्यों बंद है? अब आइसक्रीम खा ली, पेमेंट नहीं हो रहा. क्या करूं" 

कई उपयोगकर्ताओं ने बताया है कि उनके भुगतान या तो नहीं हो रहे हैं या फिर प्रोसेसिंग में अटक रहे हैं. कुछ लोगों ने शिकायत की है कि प्राप्तकर्ता की ओर से पुष्टि किए बिना ही उनके खाते से पैसे कट रहे हैं.
 

Post a Comment

0 Comments