ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग में पहले 20 देशों में 5 मुस्लिम देश शामिल है. इन देशों की ताकत और क्षमता के आधार पर इन्हें अलग-अलग स्थान पर रखा गया है.
Global Firepower Ranking 2025: ग्लोबल फायरपावर (GFP) रैंकिंग दुनिया भर में देशों की सैन्य क्षमताओं की जानकारी देती है. यह रैंकिंग 60 से अधिक व्यक्तिगत कारकों का इस्तेमाल करके हर एक देश के पावर इंडेक्स (PwrIndx) स्कोर को निर्धारित करती है, जिसमें सैन्य यूनिट की संख्या, फाइनेंस कंडिशन, रसद क्षमताएं और भौगोलिक स्थिति जैसी कैटेगिरी शामिल हैं.
GFP रैंकिंग सिस्टम छोटे, तकनीकी रूप से एडवांस देशों को कम विकसित शक्तियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति देती है, जिससे एक संतुलित तुलना हो सके. यह प्रोसेस अलग-अलग बिंदुओं के आधार पर किया जाता है, जो रैंकिंग को और अधिक सटीक बनाती है और इसे सालाना अपडेट किया जाता है. मौजूदा रैकिंग के आधार पर अगर टॉप 20 देशों को देखें तो इसमें 5 मुस्लिम देश शामिल हैं, जिनमें सबसे आगे तुर्किए है, जो 9वें नंबर पर काबिज है. हालांकि, आश्चर्य की बात ये है कि पाकिस्तान 12वें स्थान पर है, जो दुनिया का एकमात्र परमाणु संपन्न मुस्लिम देश है
ग्लोबल रैंकिंग के आधार पर मुस्लिम देश
ग्लोबल रैंकिंग के पहले 20 देशों की सूची में पहले नंबर पर अमेरिका काबिज है. वहीं चौथे नंबर पर भारत है. हालांकि, 20 देशों के सूची में जिन 5 मुस्लिम देशों का नाम शामिल है उसमें से 9वें नंबर पर तुर्किए, 12वें पर पाकिस्तान, 13 वें नबंर पर इंडोनेशिया, 16वें स्थान पर ईरान और 19 वें स्थान पर मिस्त्र काबिज है. बता दें कि इंडोनेशिया दुनिया के सभी मुस्लिम देशों में सबसे ज्यादा आबादी वाली इस्लामिक देश है, जहां की मुस्लिम आबादी 26 करोड़ से ज्यादा है.
ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग 2025
ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग 2025 में टॉप 20 देशों में 5 मुस्लिम देशों की उपस्थिति यह दिखाती है कि दुनिया भर के मुस्लिम राष्ट्र अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ा रहे हैं और वैश्विक सैन्य शक्ति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. तुर्किए, पाकिस्तान, इंडोनेशिया, ईरान, और मिस्त्र ने इस सूची में जगह बनाई है और दुनिया में सैन्य ताकत की दृष्टि से अपनी पहचान बनाई है.
0 Comments