Hemant Soren Govt In Jharkhand Changed Rules For Beneficiaries Maiya Samman Yojana Single Bank Account Linked To Aadhaar Necessary

news image

Maiya Samman Yojana: झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत पिछले कुछ महीने से लगभग 57 लाख महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 2,500 रुपये की राशि भेजी जा रही है.

Jharkhand Maiya Samman Yojana: झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए सरकार ने नियमावली में बदलाव किया है. मार्च 2025 के बाद इस योजना का लाभ उन्हीं लाभार्थियों को मिलेगा, जिनका आधार नंबर उनके सिंगल बैंक अकाउंट से लिंक्ड होगा. हालांकि मार्च महीने तक उन लाभार्थियों के खाते में भी इस योजना की राशि भेजी जाएगी, जिनका अकाउंट आधार से लिंक्ड नहीं है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार (25 मार्च) को हुई कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इस योजना के तहत पिछले कुछ महीने से लगभग 57 लाख महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 2,500 रुपये की राशि भेजी जा रही है.

झारखंड कैबिनेट की बैठक में 16 प्रस्तावों को मंजूरी

कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बताया कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में कुल 16 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. कैबिनेट के एक अहम निर्णय के अनुसार, मनरेगा योजना में गड़बड़ी करने के आरोप में निलंबित चल रहीं लातेहार के मनिका प्रखंड की तत्कालीन बीडीओ साधना जयपुरियार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. कैबिनेट ने स्वास्थ्य, मेडिकल शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत झारखंड कम्युनिटी हेल्थ असिस्टेंट संवर्ग (भर्ती, प्रोन्नति एवं अन्य सेवाशर्त) नियमावली-2025 के गठन को भी स्वीकृति प्रदान की.

छोटे और मझोले उद्योगों को राहत

कैबिनेट में वित्त वर्ष 2024-25 की तृतीय अनुपूरक व्यय डिटेल्स, झारखंड विधानसभा में चालू बजट सत्र के दौरान पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण और वित्त वर्ष 2025-26 के बजट प्राक्कलन को पूर्व प्रभाव से स्वीकृति प्रदान की गई. झारखंड सूक्ष्म लघु एवं उद्योग विशेष छूट विधेयक को मंजूरी दी गई, जिससे राज्य में छोटे और मझोले उद्योगों को विशेष राहत मिलेगी. 

झारखंड सचिवालय सेवा के शाखा पदाधिकारियों के प्रमोशन के नियमों में संशोधन को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है. हाई कोर्ट की ओर से पारित आदेश के तहत कृषि विभाग में छह कर्मियों की सेवा की संपुष्टि पर भी बैठक में मुहर लगाई गई. एक अन्य निर्णय के अनुसार, बाल पहाड़ी डैम के पास बैराज के निर्माण को सैद्धांतिक सहमति दी गई.

Read more

Post a Comment

0 Comments