India Gdp Reached 4 3 Trillion Dollars Know When It Will Overtake America And China 8011091#publisher=newsstand

news image

India's GDP Reached 4.3 trillion Dollars: भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था के आकार को दोगुना से भी अधिक करके G7, G20 और ब्रिक्स के सभी देशों को पीछे छोड़ दिया है.

India's GDP Reached 4.3 trillion Dollars: भारत पिछले दस वर्षों से दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था रहा है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष या IMF के नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले दशक में भारत की जीडीपी में 105 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि हुई है. IMF के अनुसार, भारत की जीडीपी वर्तमान में 4.3 ट्रिलियन डॉलर है. 2015 में जीडीपी 2.1 ट्रिलियन डॉलर थी, जब नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री के रूप में पहला कार्यकाल एक साल से भी कम समय का था. तब से, भारत ने सकल घरेलू उत्पाद या जीडीपी के मामले में अपनी अर्थव्यवस्था को दोगुना से भी अधिक कर लिया है.

जापान इसी साल होगा पीछे

भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में जापान को पीछे छोड़ने के कगार पर है. जापान की जीडीपी वर्तमान में 4.4 ट्रिलियन डॉलर है और भारत 2025 की तीसरी तिमाही तक उस आंकड़े को पार कर जाएगा. अगर विकास की औसत दर इसी तरह जारी रही, तो भारत 2027 की दूसरी तिमाही तक जर्मनी को भी पीछे छोड़ देगा.  जर्मनी अभी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.  जर्मनी की जीडीपी वर्तमान में 4.9 ट्रिलियन डॉलर है.

Post a Comment

0 Comments