India May Cut Duties On Harley Bike And Bourbon Whisky Amid Trade Talk With America Tariff

news image

America Tariff Row: सरकार ने इससे पहले हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिलों पर आयात शुल्क 50% से घटाकर 40% कर दिया था. अब टैरिफ को और कम करने के लिए चर्चा चल रही है.

India-America Trade Talk: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद दुनियाभर में टैरिफ वॉर को लेकर घमासान मचा हुआ है. भारत-अमेरिका भी ट्रेड पर बातचीत कर रहे हैं. इन सब के बीच भारत सरकार अमेरिका के साथ चल रही व्यापार वार्ता के तहत हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल, बॉर्बन व्हिस्की और कैलिफोर्निया वाइन पर इंपोर्ट ड्यूटी कम करने पर विचार कर रही है.

इंडिया टुडे ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले बताया कि दोनों देश कुछ उत्पादों पर टैरिफ को और कम करने साथ ही व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने के लिए बातचीत कर रहे हैं. सरकार ने इससे पहले हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिलों पर आयात शुल्क 50 प्रतिशत से घटाकर 40 प्रतिशत कर दिया था. अब टैरिफ को और कम करने के लिए चर्चा चल रही है, जिससे बाजार में ये प्रीमियम बाइक और भी सस्ती हो सकेंगी.

अमेरिकन व्हिस्की पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाई गई

इसी तरह, बॉर्बन व्हिस्की पर आयात शुल्क को पिछले दिनों 150 फीसदी से घटाकर 100 फीसदी कर दिया गया था और अधिकारी अब दोनों देशों के बीच व्यापार को और अधिक सुचारू बनाने के लिए इसमें एक और कटौती पर विचार कर रहे हैं. साथ ही कैलिफोर्नियाई वाइन भी इस बातचीत का हिस्सा है.

इन मुद्दों पर भी हो रही भारत-अमेरिका के बीच बातचीत

ट्रे़ड टॉक बाइक और व्हिस्की तक ही सीमित नहीं है. अधिकारी भारत को दवा उत्पादों और रसायनों के अमेरिकी निर्यात के विस्तार पर भी चर्चा कर रहे हैं. अमेरिका भारत के बढ़ते फार्मास्यूटिकल फील्ड में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने का इच्छुक है, जबकि भारत अमेरिका को अपने निर्यात के लिए अनुकूल शर्तें सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है.

हाल के सालों में अमेरिका से भारत के दवा उत्पादों के आयात में बदलाव देखने को मिला है. 2020-21 में आयात 2,26,728.33 लाख रुपये रहा जो 2021-22 में 78.8 प्रतिशत बढ़कर 4,05,317.35 लाख रुपये हो गया. हालांकि, 2022-23 में आयात 27.5 प्रतिशत घटकर 2,93,642.57 लाख रुपये रह गया. 2023 में यह रुझान फिर से बदल गया, आयात 10.8 प्रतिशत बढ़कर 3,25,500.17 लाख रुपये हो गया.

ये भी पढ़ें: India Growth: अमेरिका की आर्थिक नीतियों में बदलाव से भारत को मिलेगा बंपर फायदा, इस रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा

Read more

Post a Comment

0 Comments