Indian Government To Buy 156 Light Combat Helicopters Prachand 45000 Crore Deal Likely To Get Modi Cabinet Nod Soon Indian Army

news image

सरकार ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत स्वदेशी रक्षा निर्माण को बढ़ावा देने के लिए यह डील कर रही है. हाल ही में 83 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) का सबसे बड़ा ऑर्डर दिया गया.

India Prachand Helicopter Order: भारत अपनी सैन्य शक्ति को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है. 2025-26 तक 156 स्वदेशी 'प्रचंड' लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) खरीदने का निर्णय लिया गया है.

दरअसल, यह सौदा आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने और भारतीय वायुसेना और सेना की ताकत बढ़ाने की दिशा में अहम साबित होगा. साथ ही इसे भारत की आत्मनिर्भरता को बढ़ाने वाला कदम भी कहा जा सकता है.

कैबिनेट से जल्द मिल सकती है मंजूरी
केंद्रीय कैबिनेट जल्द ही ₹45,000 करोड़ के इस सौदे को मंजूरी दे सकती है, जिसके तहत हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से भारतीय सेना और वायुसेना के लिए 145 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर खरीदे जाएंगे.

कौन-कौन से बलों को मिलेंगे LCH?
भारतीय सेना: 90 हेलीकॉप्टर
भारतीय वायुसेना: 66 हेलीकॉप्टर
मुख्य एजेंसी: भारतीय वायुसेना

'प्रचंड' की ताकत – दुश्मनों के लिए खतरनाक
दुनिया का एकमात्र अटैक हेलीकॉप्टर, जो 16,400 फीट (5,000 मीटर) की ऊंचाई पर भी उड़ सकता है. सियाचिन ग्लेशियर और पूर्वी लद्दाख जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात करने के लिए आदर्श, हवा से जमीन और हवा से हवा में हमला करने में सक्षम, मिसाइलों से लैस, दुश्मन की हवाई सुरक्षा को नष्ट कर सकता है.

आत्मनिर्भर भारत को मिलेगी मजबूती
सरकार ‘मेक इन इंडिया’ के तहत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए यह सौदा कर रही है. 83 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) का सबसे बड़ा ऑर्डर पहले ही दिया जा चुका है. 97 और LCA ऑर्डर करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 307 ATAGS हॉवित्जर तोपों की खरीद को भी हाल ही में कैबिनेट से मंजूरी मिली है.

कब होगा सौदे पर अंतिम फैसला?
कैबिनेट से मंजूरी के बाद सौदे पर जल्द ही हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. सरकार ने ₹7,000 करोड़ के ATAGS हॉवित्जर सौदे पर बुधवार को हस्ताक्षर करने की योजना बनाई है. भारत का यह कदम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और सशस्त्र बलों की ताकत को बढ़ाने की दिशा में ऐतिहासिक साबित होगा.

ये भी पढ़ें: गौतम अडानी के लिए बुरी खबर! एक साल में साफ हो गए 3.4 लाख करोड़, सबसे ज्यादा डूबी ये कंपनी

Read more

Post a Comment

0 Comments