IPL 2025 Suryakumar Yadav Stops Vignesh Puthur Last Over Is One Of The 3 Big Reasons Of MI Lost To CSK

news image

Chennai Super Kings beat Mumbai Indians: चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को पहले मैच में 4 विकेट से हराया. कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा विग्नेश पुथुर का चौथा ओवर रोकना हार के 3 बड़े कारणों में शामिल रहा.

3 Big Reasons of MI Lost to CSK: रविवार को डबल हेडर के दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 155 रन बनाए. सीएसके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने रचिन रविंद्र के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दिलाई, इसके बाद विग्नेश पुथुर ने 2 विकेट गिराकर मुंबई इंडियंस को वापसी करवाई लेकिन सूर्यकुमार यादव ने उनका चौथा ओवर रोककर एक बड़ी गलती कर दी. चेन्नई ने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर विजयी रन बनाकर 4 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया. यहां जानें मुंबई इंडियंस की हार के 3 बड़े कारण कौन से रहे.

मुंबई इंडियंस के टॉप बल्लेबाज फ्लॉप

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही. रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. उन्हें खलील अहमद ने आउट किया. इसके बाद दूसरे ओपनर रयान रिकेल्टन भी 13 रन बनाकर आउट हो गए. मुंबई इंडियंस का कोई बल्लेबाज नहीं चला. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हो कि पारी में सबसे बड़ा स्कोर तिलक वर्मा का था, जिन्होंने 31 रन बनाए. कप्तान सूर्यकुमार ने 29 रन बनाए. वो तो अंत में दीपक चाहर ने 28 रन बना दिए नहीं तो टीम 130 के करीब ही सिमट जाती. विल जैक्स ने 11, रॉबिन मिंज ने 3 रन बनाए.

विग्नेश पुथुर को रोकना पड़ा महंगा

ऋतुराज और रचिन की 67 रनों की साझेदारी ने चेन्नई को मजबूत स्थिति में ला दिया था. लेकिन रोहित शर्मा की जगह इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए विग्नेश पुथुर ने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने ऋतुराज (56) के बाद शिवम् दुबे (9) को आउट कर मुंबई की मैच में वापसी करवाई. इसके बाद उन्होंने दीपक हूडा के रूप में तीसरा विकेट लिया. उन्होंने 3 ओवरों में 3 विकेट ले लिए थे लेकिन सूर्यकुमार यादव ने उनका ओवर रोक लिया. शायद ये सूर्या से बड़ी गलती हुई. पुथुर ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 32 रन देकर 3 विकेट लिए. अगर वह चौथा ओवर उसी दौरान डालते तो विकेट लेकर सीएसके की मुश्किलें बढ़ा सकते थे.

MI के चारों विदेशी प्लेयर्स फ्लॉप

मुंबई इंडियंस टीम की प्लेइंग 11 में शामिल चारों विदेशी प्लेयर्स फ्लॉप रहे. रयान रिकेल्टन ने 13 और विल जैक्स ने 11 रन बनाए. गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने 3 ओवरों में 27 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया. स्पिनर मिशेल सेंटनर ने 2.1 ओवर डाले और 24 रन दिए, उनके नाम भी कोई विकेट नहीं रहा. विल जैक्स ने 4 ओवरों में 32 रन देकर 1 विकेट लिया, वह भी बड़ा इम्पैक्ट नहीं डाल पाए. 

Read more

Post a Comment

0 Comments