KL Rahul: दिल्ली कैपिटल्स केएल राहुल के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव पर विचार कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं.
KL Rahul Batting Position, Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स के लिए अक्षर पटेल किस नंबर पर बैटिंग करेंगे? क्या केएल राहुल ओपनिंग करेंगे या फिर मिडिल ऑर्डर में नजर आएंगे? बहरहाल, इससे जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, अब तक आईपीएल इतिहास में महज 6 बल्लेबाजों ने बतौर ओपनर 4000 रनों से अधिक बनाए हैं. इन बल्लेबाजों की फेहरिस्त में केएल राहुल का नाम शामिल है. लेकिन इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स केएल राहुल के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव पर विचार कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं.
क्यों केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में करेंगे बैटिंग?
पिछले दिनों दिल्ली कैपिटल्स के हैरी ब्रूक ने अपना नाम वाल लेने का फैसला किया. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स टीम मैनेजमेंट चाहती है कि केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करें, ताकि मिडिल ऑर्डर में हैरी ब्रूक की कमी को पूरी की जा सके. दिल्ली कैपिटल्स ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस को अपना उप-कप्तान बनाया है. इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग करते नजर आएंगे. फाफ डु प्लेसिस के साथ ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर मैकगर्क ओपनिंग कर सकते हैं. इसके अलावा अभिषेक पोरेल नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं.
आईपीएल में किस नंबर पर केएल राहुल ने बनाए हैं कितने रन?
आकड़े बताते हैं कि आईपीएल में केएल राहुल बतौर काफी कामयाब रहे हैं. केएल राहुल ने बतौर ओपनर 99 इनिंग में 48.64 की एवरेज और 136.92 की स्ट्राइक रेट से 4183 रन बनाए हैं. केएल राहुल ने बतौर ओपनर 4 शतक के अलावा 35 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा नंबर-3 पर 16.00 की एवरेज और 95.73 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं. जबकि केएल राहुल ने नंबर-4 पर 46.29 की एवरेज और 130.65 की स्ट्राइक रेट से 324 रन बनाए हैं. वहीं, इस विकेटकीपर ने नंबर-5 पर 19.50 की एवरेज और 100.00 की स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें-
'100 टेस्ट के बाद रिटायर होना चाहता था और MS Dhoni...', रवि अश्विन ने अपने संन्यास पर क्या कहा?
0 Comments