Jali Kadhai Kaise Karen Clean How To Clear Stubborn Stains Of The Pan 8021655#publisher=newsstand

news image

आज हम आपको यहां पर कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आपकी कड़ाही में जमी गंदगी एकबार में साफ हो जाएगी और आपका बरतन नए जैसा हो जाएगा..

How to clean pan : कड़ाही एक ऐसा बरतन है, जिसका हर दिन इस्तेमाल किया जाता है. इसे साफ करना एक बड़ा काम होता है. क्योंकि इसमें तेल और मसाले जलकर चिपक जाते हैं, जिसे छुड़ाने में बहुत मेहनत लगती है. ऐसे में आप कुछ ऐसे नुस्खे ढूंढती हैं, जिससे कड़ाही आसानी से क्लीन हो जाए. आज हम आपको यहां पर कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आपकी कड़ाही में जमी गंदगी एकबार में साफ हो जाएगी और बरतन नए जैसा नजर आने लगेगा..

गर्मी के मौसम में दही इस तरीके से खाएंगे तो पेट, स्किन और हेयर को मिलेगा जबरदस्त फायदा

कैसे करें कड़ाही क्लीन - How to clean a wok

नींबू और नमक - Lemon and salt remedy to clean pan

आप कड़ाही को नींबू और नमक से क्लीन कर सकती हैं. यह आसानी से आपके घर में मिल जाएगा. आप इन दोनों की मदद से एकबार में अपनी जली हुई कड़ाही को साफ कर सकती हैं. बस आपको दोनों मिश्रण को गरम पानी में डालकर मिक्स करना है फिर कड़ाही पर डालकर अच्छी तरह स्क्रब. इससे सारे जिद्दी दाग निकल आएंगे. 

Post a Comment

0 Comments