Jhabua News: Roof of cinema hall under construction in Jhabua collapsed, two laborers died

news image

MP News: झाबुआ जिले के पेटलावाद में थांदला रोड पर निर्माणाधीन सिनेमा हॉल की छत गिर गई. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि यहां सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा गया है.

Jhabua News: झाबुआ जिले के पेटलावाद में थांदला रोड पर निर्माणाधीन सिनेमा हॉल की छत गिर गई. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई. इस घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के साथ-साथ नगर निगम की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 

झाबुआ एसपी पद्मविलोचन शुक्ला ने बताया कि थांदला रोड पर पेट्रोल पंप के पीछे एक बहुतल्ला इमारत का निर्माण किया जा रहा था.  इस बहुतल्ला इमारत में सिनेमा हॉल का निर्माण होने की जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि दोपहर में जब बिल्डिंग की छत भरने का काम चल रहा था, उसी समय अचानक सेटिंग नीचे आ गई और बिल्डिंग की छत भरभरा कर नीचे गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. उन्होंने कहा कि बिल्डिंग निर्माण कार्य में लगे दो मजदूरों की इस घटना में मौत हो गई है जबकि पुलिस और जिला प्रशासन के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. इस घटना में कुछ लोगों को चोट भी आई है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

निर्माण कार्य में अनदेखी से हादसा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में प्रथम दृष्टया यह बात सामने आ रही है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग में सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस घटना को लेकर जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सबसे पहले पुलिस ने लोगों की जान बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है.

बड़े हाल में कालम का नहीं दिया सहारा

मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि तीसरी मंजिल पर बड़े हाल का निर्माण किया जा रहा था. इसमें बीच में कालम देने की आवश्यकता थी लेकिन कालम नहीं दिया गया, जिसकी वजह से बिल्डिंग की छत गिर गई. बताया जाता है कि कई मजदूर छत पर खड़े होकर उसे कंक्रीट से भरने का काम कर रहे थे, उसी समय हादसा हुआ.

इसे भी पढ़ें:  इंदौर और उज्जैन संभाग में रीजनल कॉन्क्लेव का कोई असर नहीं? एमपी सरकार पर भड़के जीतू पटवारी

Read more

Post a Comment

0 Comments