Joseph Tara Medical Miracle Story Know How Ai Saved A Life 8011204#publisher=newsstand

news image

Medical Miracle Artificial Intelligence: जोसेफ की कहानी हमें सिखाती है कि हार मान लेना कोई ऑप्शन नहीं. जब सारी उम्मीदें टूट जाएं, तब भी एक छोटी सी किरण बाकी रहती है. और आज AI जैसी टेक्नोलॉजी उस किरण को सूरज में बदल रही है.

Medical Miracle Artificial Intelligence: एक 37 साल का नौजवान अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है. डॉक्टर्स ने बोल दिया, 'अब बस ये तय कर लो, मरना घर पर है या अस्पताल में.' हर सांस के साथ मौत करीब आ रही थी, लेकिन तभी… एक मशीन ने वो कर दिखाया, जो इंसान नहीं कर सके. AI ने उसे मौत के मुंह से खींच लिया! ये कहानी जोसेफ कोट्स की है. हैरान करने वाली, इमोशनल और हौसले से भरी. जोसेफ कोट्स वॉशिंगटन के रेंटन शहर में रहने वाला एक 37 साल का नौजवान है. हंसता-खेलता, जिंदगी से भरा हुआ, लेकिन एक दिन उसकी जिंदगी में अंधेरा छा गया. उसे एक रेयर ब्लड डिसऑर्डर हुआ. POEMS सिंड्रोम. नाम छोटा सा, लेकिन असर? जैसे किसी ने उसकी जिंदगी को जहर से भर दिया. हाथ-पैर सुन्न हो गए, जैसे वो किसी और के हों. उसका दिल इतना बड़ा हो गया कि हर धड़कन एक जंग बन गई. किडनी फेल होने लगी. हर कुछ दिन में उसके पेट से लीटरों पानी निकालना पड़ता था. इन सबके बीच जोसेफ का मन टूट चुका था. वो हर रात बिस्तर पर लेटकर सोचता,'क्या ये मेरी आखिरी रात है? क्या मैं सुबह देख भी पाऊंगा?' उसकी गर्लफ्रेंड तारा बताती हैं कि जोसेफ रातों को चुपके से रोता था. वो बोलता था,'मैं अब हारा गया हूं, तारा. बस अब मुझे जाने दो.' लेकिन तारा ने हार नहीं मानी.

तारा की जिद और डॉ. डेविड की एंट्री

जोसेफ ने भले ही हार मान ली थी, लेकिन तारा की आंखों में आंसुओं के साथ-साथ एक जिद थी. उसने एक साल पहले एक रेयर डिजीज समिट में मिले डॉ. डेविड फजेनबॉम को याद किया. रात के 2 बजे, सन्नाटे में उसने एक इमेल टाइप किया, 'डॉ. डेविड, प्लीज जोसेफ को बचा लो! मेरे पास और कोई नहीं है.' अगली सुबह तक डॉ. डेविड का जवाब आ गया. और जवाब में था एक ऐसा ट्रीटमेंट प्लान, जो पहले कभी किसी ने आजमाया नहीं था. कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और स्टेरॉयड्स का एक अनोखा कॉम्बिनेशन. लेकिन ये प्लान किसी इंसान ने नहीं बनाया था. इसे सुझाया था एक AI मॉडल ने! हां, एक मशीन ने वो कर दिखाया, जो इंसानों की समझ से बाहर था. लेकिन जोसेफ को इस पर भरोसा नहीं था. वो डर गया. उसने तारा से कहा,'अगर ये फेल हो गया तो? मैं और तकलीफ नहीं झेल सकता.'

ट्रीटमेंट की शुरूआत

जोसेफ का डॉक्टर, डॉ. वेन गाओ, भी डर गया. बोला, 'ये ट्रीटमेंट बहुत रिस्की है. कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और स्टेरॉयड्स का ऐसा मिक्स… कहीं जोसेफ की हालत और खराब ना हो जाए.' लेकिन तारा ने जोसेफ का हाथ थामा और कहा, 'हमें कोशिश तो करनी होगी.' जोसेफ ने आखिरी बार हिम्मत जुटाई. ट्रीटमेंट शुरू हुआ. पहला दिन… जोसेफ को लगा जैसे उसका शरीर जल रहा हो. कीमोथेरेपी की वजह से उसे उल्टियां हुईं, शरीर में दर्द, कमजोरी. वो हर पल सोचता—'मैंने गलत फैसला ले लिया. मैं अब नहीं बचूंगा.' वो तारा से कहता, 'मुझे बस अब शांति चाहिए.' लेकिन तारा और डॉक्टर्स ने हार नहीं मानी. इम्यूनोथेरेपी के डोज़ के साथ-साथ स्टेरॉयड्स दिए गए, ताकि उसका शरीर इस ट्रीटमेंट को झेल सके. हर दिन एक नई जंग थी. जोसेफ की आंखों में डर था, लेकिन कहीं ना कहीं एक छोटी सी उम्मीद भी जाग रही थी.

Post a Comment

0 Comments