Judge Cash Row Delhi Police Reached Justice Yashwant Verma House Sealed Place Where Burnt Notes Were Found 8016896#publisher=newsstand

news image

Judge Cash Row : नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला अपनी टीम के साथ तुगलक क्रिसेंट लेन में जस्टिस यशवंत के घर पहुंचे. वहां करीब 2 घंटे बाद वहां से निकल गए. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने उस स्टोर रूम और उसके आसपास की जगह को सील कर दिया, जहां 14 मार्च की रात आग लगी थी और बड़ी मात्रा में 500-500 के नोट जलते हुए दिखाई दिए थे.

दिल्ली पुलिस की एक टीम ने कैश कांड में फंसे जस्टिस यशवंत वर्मा के घर का दौरा किया और आग लगने की जगह को सील कर दिया. यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एक कमेटी के निर्देश पर की गई है, जिसका उद्देश्य सबूतों को नष्ट होने से बचाना है. हालांकि, यह घटना 12 दिन पुरानी है, लेकिन जांच अभी भी जारी है.

बुधवार दोपहर को नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला अपनी टीम के साथ तुगलक क्रिसेंट लेन में जस्टिस यशवंत के घर पहुंचे. वहां करीब 2 घंटे बाद वहां से निकल गए. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने उस स्टोर रूम और उसके आसपास की जगह को सील कर दिया, जहां 14 मार्च की रात आग लगी थी और बड़ी मात्रा में 500-500 के नोट जलते हुए दिखाई दिए थे.

Post a Comment

0 Comments