Juice For Liver Detox: लिवर की समस्या से परेशान रहते हैं या फिर फैटी लिवर के लक्षण दिखने लगे हैं तो यहां बताए जूस को डाइट का हिस्सा बनाया जा सकता है. यह जूस लिवर की सफाई करने में असर दिखाता है.
Fatty Liver Home Remedies: फैटी लिवर और बैड कोलेस्ट्रॉल एकदूसरे से जुड़े होते हैं. जब शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ता है, तो ये लिवर के आसपास भी जमा होने लगता है. वहीं, फैटी लिवर की स्थिति भी कोलेस्ट्रॉल लेवल को बढ़ा सकती है. इसलिए इन दोनों को कंट्रोल में रखना बेहद जरूरी है. गलत खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल इन समस्याओं को बढ़ाने वाले साबित होते हैं. फैटी लिवर का असर डाइजेस्टिव सिस्टम और शरीर के अन्य कामों पर पड़ता है, जबकि नसों में जमा हुआ खराब कोलेस्ट्रॉल, हार्ट अटैक जैसी गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है. अगर आपकी मेडिकल रिपोर्ट में फैटी लिवर और बैड कोलेस्ट्रॉल की समस्या सामने आई है तो इसे मैनेज करने के लिए डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है. साथ ही, डाइट में सुधार कर इसे कंट्रोल किया जा सकता है. हम आपको एक ऐसे जूस के बारे में बता रहे हैं जो फैटी लिवर और कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) को मैनेज करने में मदद कर सकता है.
किस विटामिन की कमी से आता है गुस्सा, जानिए क्या खाने पर दूर हो सकते हैं Anger Issues
लिवर के लिए ककड़ी के जूस के फायदे | Kakdi Juice Benefits For Liver
लिवर डिटॉक्स में हेल्पफुल - ककड़ी का जूस लिवर को डिटॉक्स (Liver Detox) करने में कई तरह से फायदेमंद होता है. यह लिवर में जमा एक्स्ट्रा फैट को कम करने में मदद करता है और उसके फंक्शन को बेहतर बनाता है. इस जूस के नियमित सेवन से लिवर की शक्ति बढ़ती है और लिवर सेल्स हेल्दी रहते हैं.
0 Comments