Karnataka Chamrajnagar Class 4 Student Viral Video On Burkha And Shorts What Find In Inquiry 8010223#publisher=newsstand

news image

वायरल वीडियो में लड़की को यह कहते सुना जा सकता है, "अगर आप बुर्का पहनती हैं, तो मरने के बाद आपके शरीर को कुछ नहीं होता. लेकिन अगर आप छोटे कपड़े पहनती हैं, तो आप नर्क में जाएंगी.

'अगर आप बुर्का पहनती हैं तो आपको जन्नत नसीब होगा. यदि आप शार्ट्स पहनती हैं तो आपको दोजख (नरक) में जगह मिलेगी.' कर्नाटक के क्लास-4 की एक बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखने से यह वीडियो किसी स्कूल में आयोजित किसी प्रदर्शनी का लग रहा है. जिसमें बच्चे अपने द्वारा बनाए गए मॉडल पेश करते हैं और उसके बारे में बताते हैं. इस वीडियो को देखकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. कई लोगों ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को टैग करते हुए इस वीडियो पर सवाल उठाए हैं. 

वीडियो वायरल होने पर कर्नाटक सरकार ने मामले की जांच करवाई. जिसमें आधिकारिक रूप में कहानी कुछ और निकली. हालांकि स्कूल प्रशासन द्वारा दिए जा रहे दलीलों पर लोग सवाल उठा रहे हैं. 

पहले जानिए क्या है पूरा मामला

इस पूरे विवाद की शुरुआत वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हुई. वीडियो जब वायरल होना शुरू हुआ तब बताया गया कि कर्नाटक के चामराजनगर जिले के एक निजी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान क्लास-4 की एक छात्रा ने बुर्का पहनने और नहीं पहनने पर अपना मॉडल पेश किया. 

Post a Comment

0 Comments