Kashmir Changed Anji And Chenab Bridge Is Telling Whole Story Know This New Kashmir 8019552#publisher=newsstand

news image

Kashmir Changed Anji And Chenab Bridge Is Telling Whole Story: जम्मू कश्मीर के विकास की गाथा सिर्फ ब्रिज तक ही सीमित नहीं है. अगर ब्रिज पर ट्रेनों को पहुंचना है तो कई सुरंगों के जरिए स्टेशन तक पहुंचना बेहद जरूरी है.

Kashmir Changed Anji And Chenab Bridge Is Telling Whole Story: अंजी ब्रिज तकनीक का नायाब नमूना है. ये  ब्रिज सिर्फ एक पिलर पर खड़ा है. एक पिलर पर खड़े इस अंजी खड्ड रेल पुल को केबल तकनीक पर तैयार किया गया है. ऊंचाई इतनी की पेरिस के एफिल टॉवर से भी 35 मीटर ऊंचा है. अंजी ब्रिज में सुरंग भी है, जो 5 किलोमीटर का है. जब आप जम्मू से श्रीनगर की तरफ आएंगे, तब ये पड़ेगा. ये उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल प्रोजेक्ट का हिस्सा है. उसी के तहत इस टनल और ब्रिज का निर्माण किया गया है. ये ब्रिज बहुत खास है क्योंकि ये भारतीय रेलवे का पहला ऐसा ब्रिज है, जो केबल से बना है. ये इसलिए भी खास है कि पहले यहां पर सड़क तक नहीं थी. हिमालय पर्वत पर बीच पुल का निर्माण करना एक अभूतपूर्व काम है. इसके निर्माण से जम्मू से श्रीनगर की दूरी घटेगी. जम्मू से श्रीनगर पहले सड़क से 10 से 12 घंटे में यात्रा पूरी होती थी, अब ट्रेन के जरिये तीन से चार घंटे में पूरी हो जाएगी.

Post a Comment

0 Comments