Kiren Rijiju: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार (25 मार्च) को कहा भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं और झूठे दावों का खंडन होना चाहिए. उन्होंने अल्पसंख्यकों की राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका बताई.
Nation Building: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार (25 मार्च) को भारत में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि देश में अल्पसंख्यक पूरी तरह सुरक्षित हैं और इसके विपरीत झूठी अफवाहें फैलाने वालों का सच सामने आना चाहिए. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अल्पसंख्यक समुदायों ने राष्ट्र निर्माण में हमेशा अहम भूमिका निभाई है और आगे भी निभाते रहेंगे.
रिजिजू राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (NCM) की ओर से आयोजित राज्य अल्पसंख्यक आयोगों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के विजन का जिक्र करते हुए कहा कि देश को आगे बढ़ाने में सभी समुदायों की भागीदारी जरूरी है और अल्पसंख्यक समुदाय इस दिशा में अहम भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य सभी नागरिकों को समान अवसर देना है ताकि वे राष्ट्र के विकास में योगदान कर सकें.
हज सम्मेलन के दौरान जनसंख्या पर दिया बयान
अपनी हाल ही की सऊदी अरब यात्रा का जिक्र करते हुए किरेन रिजिजू ने बताया कि हज सम्मेलन के दौरान 80 देशों के मंत्री मौजूद थे. इस दौरान इंडोनेशिया के एक मंत्री ने कहा कि उनके देश में दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी है. इस पर रिजिजू ने जवाब दिया कि यदि भारत में जनगणना हो तो संभव है कि मुसलमानों की आबादी इंडोनेशिया से ज्यादा हो सकती है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अभी सटीक आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि कोविड महामारी की वजह से 2021 की जनगणना नहीं हो सकी थी.
संविधान के तहत सुरक्षित हैं अल्पसंख्यक
रिजिजू ने जोर देकर कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक और संविधान आधारित देश है जहां सभी धर्मों और समुदायों को समान अधिकार हासिल हैं. उन्होंने कहा कि देश की शासन व्यवस्था संविधान की ओर से संचालित होती है जो सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है. उन्होंने अपील की कि भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारियों पर ध्यान न दिया जाए और सत्य को पहचाना जाए.
0 Comments