kkr-vs-rcb-have-kolkata-players-forgotten-their-own-captain-why-did-rahane-run-behind-the-bus

news image

IPL 2025: अंजिक्य रहाणे के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह अपने हाथों में बैट लेकर टीम बस के पीछे दौड़ते नजर आए. अजिंक्य रहाणे का वीडियो देख आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.

Ajinkya Rahane Viral Video: आज कोलकाता नाइट राइडर्स रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. वहीं, इससे पहले सोशल मीडिया पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, अंजिक्य रहाणे के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह अपने हाथों में बैट लेकर टीम बस के पीछे दौड़ते नजर आए. अजिंक्य रहाणे का वीडियो देख आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान को अपने हाथों में बैट लेकर टीम बस के पीछे दौड़ना पड़ा.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

दरअसल, ईडन गार्डन्स में प्रैक्टिस के बाद जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों के होटल लौटने का समय आया तो टीम बस अपने कप्तान अंजिक्य रहाणे के बिना ही निकलने लगी. इसके बाद अंजिक्य रहाणे बल्ला हाथ में पकड़कर दौड़ते हुए दिख रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर अंजिक्य रहाणे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

आज आरसीबी के खिलाफ मैदान पर उतरेगी केकेआर की टीम

बताते चलें कि आज आईपीएल (IPL) सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स (Eden Gardens) में आमने-सामने होंगी. पिछला सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता था. लिहाजा, इस बार अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के तौर पर उतरेगी. पिछले सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बनी थी. बहरहाल, इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी अनुभवी अंजिक्य रहाणे पर होगी.

ये भी पढ़ें-

IPL 2025: पर्सनल कार, फैमली और दोस्त पर मनाही... इस बार आईपीएल में दिखेंगे टीम इंडिया जैसे कड़े नियम

Read more

Post a Comment

0 Comments