Kunal Kamra Controversy Habitat Club Closed Indefinitely 8006858#publisher=newsstand

news image

यह रेस्टोरेंट-कम-क्लब केवल कलाकारों को मंच और दर्शकों के लिए सीटिंग उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं था, बल्कि रिकॉर्डिंग, पोस्ट-प्रोडक्शन, मानव संसाधन सहायता और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोशन की सुविधाएं भी देता था.

मुंबई:

मुंबई के उपनगर खार की एक इमारत में लगने वाले ठहाकों की गूंज अब अनिश्चितकाल के लिए थम गई है. हाल ही में इस इमारत का जो हाल हुआ उसने इसके मालिकों के हौसले पस्त कर दिए हैं. यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में चलने वाला हैबिटेट क्लब अब बंद हो गया है. क्लब के प्रबंधन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह संदेश पोस्ट किया है. "हैबिटेट हाल ही में बने कुणाल कामरा के वीडियो के निर्माण में शामिल नहीं था और उसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता. हम वीडियो से आहत सभी लोगों से दिल से और ईमानदारी से माफी मांगते हैं." 

मराठी और अंग्रेजी में इस संदेश पोस्ट करने के बाद कॉमेडी क्लब को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया. रविवार शाम को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने इस पर हमला कर दिया था, क्योंकि स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक फिल्मी गाने की पैरोडी बनाकर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था.

Post a Comment

0 Comments