Kunal Kamra Controversy Nda India Alliance Parties Face To Face Ann

news image

Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद पर सियासत गर्म है. एनडीए और इंडिया गठबंधन की पार्टियों की तरफ से जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है.

Maharashtra News: कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद पर एनडीए और इंडिया गठबंधन की पार्टियां आमने-सामने आ गई हैं. एनडीए की पार्टियों का कहना है कि कुणाल कामरा का बयान किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता. दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन की पार्टियों ने कुणाल कामरा का बचाव किया है. उन्होंने कहा हल्के-फुल्के अंदाज में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की है. इसलिए प्रतिक्रिया देना और तोड़फोड़ करना जायज नहीं है.

समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा कि कुणाल कामरा के ठिकानों पर किया गया हमला दर्शाता है कि देश में लोगों को बात रखने का भी अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा एक स्टैंड अप कॉमेडियन हैं. उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में बात कही थी. दूसरी तरफ शिवसेना के कार्यकर्ताओं का तोड़फोड़ दिखाता है कि महाराष्ट्र में कानून का राज खत्म हो चुका है.

NDA और इंडिया गठबंधन आमने सामने

उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन किया जा रहा है. कांग्रेस की सांसद परिणिती शिंदे ने कहा कि कुणाल कामरा की कही बातें लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान लगातार कही जाती रही हैं. ऐसे में कुणाल कामरा के बयानों पर हंगामा और तोड़फोड़ करना कहीं से भी जायज नहीं है. उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन बताया.

कुणाल कामरा का समर्थन और विरोध

परिणिती शिंदे ने कहा कि कटाक्ष भी स्वीकार नहीं किया जा रहा है. रक्षा खड़से ने कहा कि चुने हुए उपमुख्यमंत्री के खिलाफ कुणाल कामरा का बयान स्वीकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा बार-बार बयानों से चुने हुए राजनेताओं का अपमान करते हैं. इसलिए बयान को कहीं से सही नहीं ठहराया जा सकता. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर किसी को कुछ भी कहने की आजादी नहीं हो सकती.

शिंदे गुट के सांसद धैर्यशील माने ने कहा कि शिवसैनिक अपने नेता का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. बाला साहेब ठाकरे के समय भी शिवसैनिक सड़कों पर उतरे हैं. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री शिंदे के अपमान से शिवसैनिक आहत हुए हैं. अपमान को शिवसैनिक बर्दाश्त नहीं कर सकते. शिवसेना सांसद ने कहा कि कुणाल कामरा संजय राउत की लिखी स्क्रिप्ट दोहरा रहे हैं. इसलिए उद्धव गुट के तमाम नेताओं का कुणाल कामरा को समर्थन मिला है. 

ये भी पढ़ें- क्या फिर से CM बनने की इच्छा है? उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बोले, 'राजनीति में...'

Read more

Post a Comment

0 Comments