Kvs Class 1 Admission 2025 Last Date Today Apply At Kvsangathan Nic In Draw Of Lots On Mar 28 7996609#publisher=newsstand

news image

KVS Admissions 2025-26: केवीएस रीवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) शैक्षणिक वर्ष 2025 के लिए कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 24 मार्च 2025 को बंद कर देगा. वहीं 28 मार्च को लॉटरी निकाली जाएगी.

नई दिल्ली:

Kendriya Vidyalaya Class 1st Admission 2025 Last Date: केवी यानी केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) आज, 24 मार्च को केवीएस एडमिशन 2025 बालवाटिका ( KVS admission 2025 balvatika) 1 और 3 के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा. ऐसे में जो पैरेंट्स अपने बच्चे का दाखिला केवी के क्लास 1 और 3 में करना चाहते हैं, वे केवीएस बालवाटिका एडमिशन 2025 आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट balvatika.kvs.gov.in के माध्यम से भर सकते हैं. इससे पहले केवी क्लास 1 एडमिशन के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 21 मार्च 2025 थी.

केवीएस एडमिशन 2025 रीवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक 28 मार्च को लॉटरी निकाली जाएगी. बता दें कि केवीएस एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू की गई थी. KVS Admission 2025

Post a Comment

0 Comments