शंभुराज देसाई से पहले हालही में एक शिवसेना समर्थक ने भी स्टैंड-अप कॉमेडियन को धमकी दी थी. 53 सेकंड का एक ऑडियो क्लिप सामने आया था. जिसमें कॉल करने वाला कामरा को गाली देते हुए और यह कहते हुए सुनाई दिया था कि उनका हश्र मुंबई के स्टूडियो जैसा ही होगा.
मुंबई:कॉमेडियन कुणाल कामरा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अपनी टिप्पणियों की वजह से बुरी तरह फंस गए हैं. एक तरफ पुलिस ने उन पर शिकंजा कसा हुआ है. तो वहीं दूसरी तरफ शिवसैनिक उन पर हमलावर हैं. अब महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और शिवसेना नेता शंभुराज देसाई ने कुणाल कामरा (Shambhuraj Desai On Kunal Kamra) को खुली धमकी दी है. शंभुराज देसाई ने कहा है कि कुणाल कामरा कौन से बिल में छिपा हैं, बताएं कि कहां मिलना है. वो तो डिप्टी सीएम शिंदे ने उनको रोक रखा है. शिवसैनिक कॉमेडियन को सड़क पर लाकर प्रसाद देंगे.
0 Comments