Major Accident In Mumbai Dharavi Huge Fire In A Gas Cylinder Truck 8001950#publisher=newsstand

news image

मुंबई के धारावी इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है. सिलेंडर ब्लास्ट के बाद  पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच की जा रही है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ब्लास्ट कैसे हुआ.

मुंबई:

धारावी में सोमवार को एक ट्रक में दो गैस सिलेंडरों में विस्फोट के बाद आग लग गई, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ब्लास्ट कैसे हुआ. 

अधिकारी ने बताया कि यह घटना रात 9:50 बजे हुई जब ट्रक सायन-धारावी लिंक रोड पर पीएनजीपी कॉलोनी के नेचर पार्क के पास था. 

उन्होंने कहा, "घटना से इलाके में दहशत फैल गई और सायन-धारावी लिंक रोड पर बड़ा ट्रैफिक जाम लग गया. आग बुझाने का काम जारी है. आठ दमकल गाड़ियां, आठ जंबो टैंकर और अन्य उपकरण तैनात किए गए हैं."

Post a Comment

0 Comments