Man Catches King Cobra Neck With Bare Hands What Happened Next You Will Scared Watch Viral Video 8004467#publisher=newsstand

news image

वीडियो में एक शख्स इस खतरनाक सांप की गर्दन दबोचते हुए दिख रहा है. वीडियो में एक स्नेक कैचर ने किंग कोबरा को नंगे हाथों से पकड़कर सबको हैरान कर दिया है.

सोशल मीडिया पर अक्सर सांप और दूसरे खतरनाक जीव-जंतुओं के वीडियो वायरल होते रहते हैं. सांप के हमले और किंग कोबरा के खतरनाक वीडियो भी खूब देखने को मिलते हैं. किंग कोबरा तो इतना खतरनाक होता है कि इसका नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इंटरनेट पर अब इसी किंग कोबरा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपकी रूंह कांप जाएगी. इस वीडियो में एक शख्स इस खतरनाक सांप की गर्दन दबोचते हुए दिख रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक स्नेक कैचर ने किंग कोबरा को नंगे हाथों से पकड़कर सबको हैरान कर दिया है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किंग कोबरा फन काढ़े बैठा है और तभी शख्स बिना किसी डर के किंग कोबरा पर झपटता है एक झटके में उसकी गर्दन दबोच लेता है. देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे सांप उसके लिए किसी रस्सी जैसा है. स्नेक कैचर पहले अपने पैर से किंग कोबरा का ध्यान भटकाता है और फिर चालाकी से हाथ बढ़ाकर उसे पकड़ लेता है. हालांकि, इस दौरान किंग कोबरा को संभलने का मौका तक नहीं मिलता. इतना ही नहीं, हाथ में दुनिया का  सबसे खतरनाक सांप होने के बावजूद स्नेक कैचर हंसते हुए उसे संभालने लगता है. शख्स की फुर्ती और उसके बेखौफ अंदाज़ ने लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया है.

Post a Comment

0 Comments