Meerut Murder Case Muskan Used Husband Saurabh Rajput Upi And Bank Account For Online Payment Police Inquiry 8006435#publisher=newsstand

news image

सूत्रों के मुताबिक मुस्कान और साहिल हर दिन 2 बोतल शराब खरीदा करते थे. इसके अलावा नशे पर जो भी खर्चा होता था वो सौरभ के अकाउंट से UPI से ही किया जाता था. कैश में कोई खरीदारी मुस्कान और साहिल ने नहीं की थी.

मेरठ:

मेरठ मर्डर केस में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सौरभ राजपूत के कातिल मुस्कान और साहिल मेरठ जेल में बंद है. वहीं पुलिस उनसे जुड़ी हर एक चीज की बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस अब सौरभ और मुस्कान के बैंक एकाउंट्स की जांच में जुटी हुई है. दरअसल मुस्कान और साहिल ने कत्ल के बाद कसोल जाते हुए और वहां पर रहने के दौरान हर दिन 2 बोतल शराब खरीदी. जांच में पता चला है कि मृतक सौरभ ने पत्नी मुस्कान और अपने भाई के अकाउंट में एक खास वजह से पैसे ट्रांसफर किए थे. 80 हजार मुस्कान के अकाउंट और 1 लाख रुपए अपने भाई के अकाउंट में ट्रांसफ़र किए थे.पुलिस को शक है कि मुस्कान इन्हीं पैसों को अय्याशी पर उड़ा रही थी.

ये भी पढ़ें-सौरभ मर्डर केस: एक सप्ताह से चल रही थी रिहर्सल, जानिए कैसे मुस्कान और साहिल ने रची थी साजिश

Post a Comment

0 Comments