Meerut Murder News Latest Police At Muskan House For Saurabh Murder Case And New Video Of Sahil Viral 8009504#publisher=newsstand

news image

साहिल और मुस्कान का होली का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुस्कान और साहिल नशे में धुत हैं. दोनों डांस कर रहे हैं, मुस्कान बार-बार साहिल के गले लग रही है, बीच में तो जमीन पर गिर भी जाती है. वहीं साहिल भी लड़खड़ाता दिख रहा है.

मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में आज मेरठ की फोरेंसिक टीम ब्रह्मपुरी इलाके में मुस्कान के घर पहुंची. यहां से पुलिस ने सूटकेस टाइप कुछ सामान भी कब्जे में लिया है, जिसे नीली पॉलीथीन में लपेटकर बाहर लाया गया और गाड़ी में रखा गया. इस टीम ने बाद में साहिल के घर की भी जांच की है. बता दें कि मुस्कान जिस घर में रह रही थी वो घर सौरभ राजपूत ने किराये पर ले रखा था, हालांकि वह लगातार उन्हें घर खाली करने के लिए कह रहा था, क्योंकि उसे घर में कुछ काम करवाना था, लेकिन उससे पहले ही घर में मर्डर हो गया. दरअसल, सौरभ को उसके घरवालों ने जायदाद के बेदखल कर रखा था. इसका खुलासा खुद सौरभ के दोस्त अक्षय अग्रवाल ने किया था कि मुस्कान के लड़ाई-झगड़े के चलते सौरभ से उसका परिवार दूर हो गया था और सौरभ की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी. फिलहाल सौरभ लंदन के किसी स्टोर में काम कर रहा था ताकि वह मुस्कान और बेटी को अच्छा जीवन दे सके. वहीं मुस्कान और साहिल अवैध संबंधों और नशे की दुनिया में इतना आगे निकल गए कि उन्होंने सौरभ का बेरहमी से मर्डर करके उसके 15 टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में भर दिए और पकड़े गए.

मेरठ में खूनी खेल के बाद कसौल में खेली रंगारंग होली

हद तो तब हो गई जब दोनों सौरभ के शरीर के टुकड़ों को प्लास्टिक के ड्रम में भरने के बाद हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाने चले गए. दोनों के कई वीडियो सामने आ रहे हैं कि कैसे दोनों खुश हैं और चेहरे पर न कोई अफसोस है और न डर. आज दोनों का कसौल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों नशे में धुत हैं. जमकर डांस कर रहे हैं. मुस्कान और साहिल बाहों में बाहें डालकर होली की पार्टी में नाच रहे हैं. नशा इतना ज्यादा किया हुआ है कि दोनों के पैर लड़खड़ा रहे हैं. नाचते नाचते मुस्कान साहिल के गले लग जाती है और साहिल भी मुस्कान को बांहों में भर लेता है. इतना ही नहीं मुस्कान नशे के चलते जमीन पर गिर भी जाती है, तब साहिल नहीं कोई दूसरा मुस्कान को उठाता है, क्योंकि साहिल तो खुद नशे में लड़खड़ाते हुए दिख रहा है. दोनों मेरठ में खून की होली खेलने के बाद नशे में धुत होकर रंगों की होली खेल रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments