Meeruts Horror Story Muskan Snapchat With Sahil Shukla Details 7998800#publisher=newsstand

news image

मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब मुस्कान और साहिल की स्नैपचैट पर हुई बातचीत सामने आई है कि कैसे मुस्कान साहिल से उसकी मरी हुई मां बनकर बात करती थी...

मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपी साहिल और मुस्कान का कबूलनामा सामने आ गया है. उन्होंने माना है कि सौरभ की हत्या से पहले दोनों ने नशा किया था. साहिल और मुस्कान 2019 से ही नशे के आदी थे.सूखे नशे के साथ-साथ ये दोनों नशे के इंजेक्शन भी लेते थे. स्कूल की रीयूनियन में साहिल और मुस्कान की मुलाकात हुई थी. इसके साथ ही दोनों ने ये भी खुलासा किया कि हत्या के बाद दोनों नशे के लिए कसौल गए थे. इससे पहले नशे के लिए दोनों मनाली और कसौल जा चुके थे.

इसके साथ ही इस केस में स्नैप चैट को लेकर भी खुलासा हुआ है. मुस्कान ने स्नैपचैट पर तीन फर्जी आईडी बनाई थी. मुस्कान की, मुस्कान की मां की और मुस्कान के भाई के नाम से. मुस्कान अपनी आईडी से प्रेमी साहिल से साहिल की मां बनकर बात करती थी और भाई और अपनी मां की फर्जी आईडी बनाकर ये दिखाती थी कि ये देखो मेरे घर घरवाले भी इस रिश्ते के लिए तैयार हैं. 

Post a Comment

0 Comments