Mehul Choksi Is In Belgium Country Says Aware Of India Extradition Request 8011895#publisher=newsstand

news image

मेहुल चोकसी और उसके भतीजे, सेलिब्रिटी ज्वैलर नीरव मोदी, देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पीएनबी में घोटाला सामने आने से कुछ हफ्ते पहले जनवरी 2018 में भारत से भाग गए थे.

भगोड़ा हीरा व्यापारी और पंजाब नेशनल बैंक के लोन फ्रॉड केस के लिए भारत के मोस्ट वांटेड में से एक- मेहुल चोकसी अभी बेल्जियम में है. यूरोप के इस देश ने खुद NDTV से बात करते हुए इसकी पुष्टि की है. बेल्जियम के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वो अपने देश में मेहुल चोकसी की मौजूदगी से अवगत हैं और "इसे बहुत महत्व और ध्यान देते हैं".

हालांकि, बेल्जियम ने कहा कि वे व्यक्तिगत मामलों पर टिप्पणी नहींं करेगा. फिर भी, "एफपीएस फॉरेन अफेयर्स इस महत्वपूर्ण मामले में घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है".

न्यूज वेबसाइट एसोसिएट टाइम्स ने बताया कि भारतीय अधिकारियों ने चोकसी को भारत लाने यानी उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने बेल्जियम समकक्षों से संपर्क किया है. इसी मामले में सह-आरोपी और चोकसी का भतीजा नीरव मोदी लंदन में है और उसे भी भारत लाया जाना है.

Post a Comment

0 Comments