Mp 10 Police Officers Have Been Relieved From Duty Of Headquarters After Transfer Ann

news image

MP News: मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने 10 पुलिस अधिकारियों को कार्य मुक्त कर दिया है, जिन्होंने तबादला आदेश के बावजूद नई नियुक्ति नहीं ली थी. अब नया आदेश जारी हुआ है.

MP Police Transfer: पुलिस मुख्यालय ने ऐसे 10 पुलिस अधिकारियों को कार्य मुक्त कर दिया है जो तबादला सूची जारी होने के बावजूद आदेश का पालन नहीं करते हुए नई जॉइनिंग नहीं ले रहे थे. आदेश में तत्काल प्रभाव से नए पदस्थापना पर पदभार ग्रहण करने का आदेश जारी हुआ है.

पुलिस मुख्यालय भोपाल की ओर से राज्य पुलिस सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची 5 मार्च और 6 मार्च को जारी की गई थी, जिसमें कई अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया था, परंतु 10 अधिकारी कार्य मुक्त नहीं हुए थे. इसी के चलते पुलिस मुख्यालय की ओर से एक तरफा कार्य मुक्त करने का फरमान जारी हो गया है.

विशेष पुलिस महानिदेशक ने अल्टीमेटम के साथ आदेश जारी किया है. इस चेतावनी भरे पत्र में लिखा गया है कि यदि तत्काल नवीन पदस्थापना स्थान पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया तो एक पक्षीय अनुशंसनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. पुलिस मुख्यालय की ओर से राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का इस प्रकार का यह पहला आदेश जारी हुआ है. यह आदेश पूरे पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बन गया है.

इन अधिकारियों को लेकर जारी किया गया आदेश

आईपीएस अधिकारी नरेंद्र रावत वर्तमान में सहायक पुलिस आयुक्त परदेशी पूरा इंदौर है, जिनका तबादला एडिशनल एसपी खरगोन हुआ है. उनके अलावा आईपीएस कारणदीप सिंह को इंदौर से एसडीओपी बालाघाट बनाकर भेजा गया है. इसी प्रकार राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी प्रवीण भूरिया को इंदौर से एडिशनल एसपी श्योपुर, विशाल सिंह को जावरा से 12वीं वाहिनी विसबल इंदौर, रश्मि मिश्रा को इंदौर से पुलिस मुख्यालय भोपाल स्थानांतरित किया गया है.

इसी प्रकार खरगोन के एडिशनल एसपी मनोहर सिंह को 24वीं बटालियन जावरा जिला रतलाम, चंचल नागर को उज्जैन से मैहर, राकेश कुमार को भोपाल से एडिशनल एसपी बालाघाट, मनोज कावेरती को बालाघाट से ग्वालियर बटालियन भेजा गया है. सभी को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर दिया गया है. 

इसे भी पढ़ें: BJP MLA चिंतामणि मालवीय के समर्थन में उतरी कांग्रेस, जीतू पटवारी ने कहा, 'नोटिस ही देना तो...'

Read more

Post a Comment

0 Comments