Muskan Sahil In Meerut Jail What They Are Doing Is Muskan Pregnant Know All 8002863#publisher=newsstand

news image

Sahil Muskan Jail Life: साहिल और मुस्कान से अब तक इनके परिवार का कोई भी मेंबर मिलने नहीं आया. मुस्कान के मम्मी-पापा ने तो साफ कह दिया कि वो उसकी कोई मदद नहीं करेंगे. इसीलिए मुस्कान ने पहले सरकारी वकील की मांग की, और अब साहिल ने भी जेल अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर सरकारी वकील मांगा है.

Sahil Muskan Jail Life: मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. एक पत्नी ने अपने पति को बेरहमी से मार डाला और प्रेमी के साथ मिलकर शव के टुकड़े करके एक ड्रम में सील कर दिया. लेकिन अब सवाल ये है कि जेल की सलाखों के पीछे इन दोनों हत्यारों की जिंदगी कैसी है? सुबह उठकर क्या करते हैं साहिल और मुस्कान? जेल में कब निकलते हैं बाहर और क्या है इनकी नई डिमांड? साहिल और मुस्कान को जेल में कहां रखा गया है? 

साहिल और मुस्कान को जेल के अंदर बने नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल कराया गया है. दोनों नशे के आदी हैं. जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल और मुस्कान को नशे की लत की वजह से बेचैनी हो रही है. इसीलिए इनकी काउंसलिंग शुरू की गई है. साइकोलॉजिस्ट नियमित तौर पर इनसे मिलते हैं, और इन्हें योग और ध्यान कराया जा रहा है. जेल अधीक्षक का कहना है कि अगले 10 से 15 दिन में इनकी हालत में सुधार हो सकता है, लेकिन सवाल ये है कि क्या ये दोनों सच में नशे की लत से बाहर आ पाएंगे?

Post a Comment

0 Comments