Nagpur Aurangzeb Riots Has Bangladeshi Army Connection Claims Pakistani Youtuber Naila Khan

news image

नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर भड़के दंगे के पीछे बांग्लादेशी आर्मी का हाथ होने का दावा पाकिस्तानी यूट्यूबर नाईला खान ने किया है.

Pakistan on Aurangzeb Nagpur Viloence: महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब को लेकर हुए दंगे के पीछे बांग्लादेशी आर्मी की हाथ है. इस बात का दावा पाकिस्तानी यूट्यूबर नाईला खान ने अपने चैनल पर किया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी आर्मी भारत में बंटवारा करना चाहती हैं इसलिए वो इस तरह के हथकंडे अपना कर भारत में अशांति फैलाना चाहती है. नाईला ने आगे कहा कि भारत के खुफिया विभाग ने ऐसे कई फेक वीडियो ट्रेस किए हैं, जिसका कनेक्शन सीधे बांग्लादेश से जोड़ कर देखा जा रहा है. इस मामले पर उन्होंने पाकिस्तान आवाम से बात भी करने की कोशिश की. इस पर एक शख्स ने कहा कि हमारे हमसाया मुल्क भारत में आए दिन ऐसे दंगे होते रहते हैं. इसके पीछे कई तरह के कारण हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि भारत बहुत बड़ा देश है. वहां पर कई चीजों को कंट्रोल करना आसान नहीं है.

पाकिस्तानी शख्स ने भी दावा किया कि भारत की खुफिया एजेंसी ने माना है कि बांग्लादेश से भारत में गलत मैसेज फैलाए जा रहे हैं, जिसकी वजह से दंगे भड़काए जा रहे हैं. इसमें हिंदू और मुस्लिम के बीच में लड़ाई शुरू हो जाती है.

शख्स ने कहा कि औरंगजेब की कब्र को लेकर जो विवाद चल रहा है वो भी काफी अलग है. मुझे यकीन नहीं हो रहा है औरंगजेब की कब्र को लेकर क्यों लोगों को भड़काया जा रहा है. इस पर महिला यूट्यूबर ने कहा कि औरंगजेब की कब्र को लेकर आज से 78 साल पहले कोई विवाद क्यों नहीं खड़ा हुआ. मेरा ये मानना है कि भारत का इस दंगे के पीछे कोई हाथ नहीं है. इसके पीछे कोई तीसरी ताकत ही है, जो दंगे को भड़काने का काम कर रही है.

नागपुर में दंगे की स्थिति
नागपुर में पिछले कुछ हफ्तों से औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद ने सोमवार शाम को शहर को अपनी चपेट में ले लिया. इस हिंसा में कई लोग और पुलिसकर्मी घायल हुए, और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया.

17 मार्च की शाम, शिवाजी महाराज की मूर्ति के पास विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के दौरान 318 साल पहले मर चुके औरंगजेब का पुतला जलाया गया. इस घटना के बाद अफवाह फैली कि प्रदर्शन में एक धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण चादर को भी जलाया गया है, जिससे मुस्लिम समुदाय में नाराजगी फैल गई और झड़प शुरू हो गई.

 

और पढ़ें

Post a Comment

0 Comments