Nagpur Violence News: नागपुर हिंसा के कथित मास्टरमाइंड फहीम खान के खिलाफ 21 मार्च को बीएमसी ने नोटिस जारी किया था. BMC ने 24 घंटे के अंदर खुद अवैध निर्माण तोड़ने के लिए कहा था.
Bulldozers Action On Faheem Khan House: नागपुर हिंसा के कथित मास्टरमाइंड फहीम खान के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में फहीम खान के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चल रहा है. फहीम की पत्नी के नाम पर घर रजिस्टर है. 86.48 वर्ग मीटर में घर बना है. फहीम की मोमिनपुरा इलाके में बुर्के की दुकान है.
नागपुर हिंसा के कथित मास्टरमाइंड फहीम खान के खिलाफ 21 मार्च को नोटिस जारी हुआ था. BMC ने 24 घंटे के अंदर खुद अवैध निर्माण तोड़ने के लिए कहा था. अवैध निर्माण नहीं तोड़ने पर आज नगरपालिका के कार्रवाई की है.
बता दें कि नागपुर हिंसा मामले में अब तक 112 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें 21 नाबालिग भी शामिल हैं.आरोपियों में से 21 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जबकि बच्चे हुए पुलिस हिरासत में हैं.
0 Comments