Nagpur Violence News: नागपुर हिंसा मामले में मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान गिरफ्तार, जानें कौन है?

news image

Nagpur Violence: नागपुर में हुई हिंसा के मामले में पुलिस का एक्शन जारी है. इस बीच पुलिस ने मास्टरमाइंड माने जा रहे फहीम खान को गिरफ्तार किया है. इस समय वो 21 मार्च तक पुलिस की हिरासत में है.

Who Is Fahim Shamim Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा के मामले में मास्टरमाइंड माने जा रहे फहीम शमीम खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वो 21 मार्च तक पुलिस की हिरासत में है. फहीम खान माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) का शहर अध्यक्ष है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी के सामने नागपुर से लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है. दोनों ही चुनावों में उसकी जमानत जप्त हुई थी.

पुलिस की एफआईआर में फहीम का नाम आरोपियों की सूची में अन्य लोगों के नाम के अंतर्गत ही है. आरोप है कि उसने शुरुआत में पुलिस स्टेशन में पहुंचकर बजरंग दल के खिलाफ शिकायत की थी और लोगों को भड़काया था.

नागपुर पुलिस ने क्या कहा?

नागपुर पुलिस आयुक्त रवीन्द्र सिंघल ने फहीम खान को लेकर कहा कि हिंसा में कुछ लोगों का कोई रोल है या फिर इन्होंने लोगो को उकसाया है, इस बारे में जांच की जा रही है. हम लोग जांच कर रहे हैं. इस मामले में कोई एक व्यक्ति था या कोई ऑर्गेनाइजेशन था, हमारी इसपर जांच चल रही है. हम सारे एंगल पर जांच कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ''एफआईआर में अभी जो भी आरोपी के नाम हैं, वो सब नागपुर के हैं. कुछ एंगल है जो हमें नजर आया है कि कुछ लोग बाहर से आए थे. कुछ लोग नागपुर सिटी से भी आए थे.''

कैसे भड़की हिंसा?

औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल ने सोमवार (17 मार्च) को प्रदर्शन किया था. इसी दौरान नागपुर में अफवाह फैली की धार्मिक चिह्न वाले चादर को जलाया गया. इसी को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ और ये हिंसा का रूप ले लिया. कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. हिंसा में कई पुलिसकर्मी और आम लोग जख्मी हो गए.

हिंसा के मामले में पुलिस ने तीन थानों में अब तक 6 एफआईआर दर्ज की है और 51 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 1250 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसमें से 100 से 200 लोगों की अब तक पहचान हुई है. 

सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट वायरल करने वाले लोगों की भी नागपुर पुलिस की साइबर यूनिट जांच रही रही है. 100 से 150 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच चल रही है.

'औरंगजेब ही BJP का नया शिवाजी', सामना में उद्धव गुट का सीएम देवेंद्र फडणवीस पर हमला

Read more

Post a Comment

0 Comments