Nalanda Student Commits Suicide In Kota Family Says He Went There After Holi And Had A Nice Conversation 8018270#publisher=newsstand

news image

परिवार ने बताया कि हर्ष राज होली के मौके पर घर आया था और 10 दिन यहां पर रहा था. उन्‍होंने कहा कि 18 मार्च को यहां से जाने के बाद भी उसने फोन पर परिवार के लोगों से अच्छे से बात की थी.

नालंदा:

बिहार के नालंदा जिले के इस्‍लामपुर प्रखंड के मैदी खुर्द गांव के एक छात्र ने कोटा में आत्‍महत्‍या कर ली. छात्र की मौत से पूरे गांव और परिवार में शोक की लहर है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के लोगों का कहना है कि वह पढ़ाई में काफी तेज था और होली पर 10 दिन रहने के बाद वापस कोटा लौटा था. उसने जाने के बाद भी परिवार के लोगों से अच्‍छे से बात की थी. हालांकि अब उसकी खुदकुशी की खबर आ गई. 

हर्ष राज शंकर के पिता प्रवीण शंकर सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. दो भाइयों में सबसे बड़ा था. मृतक के चाचा संतोष कुमार ने बताया कि हर्ष करीब एक साल पहले कोटा गया था. परिवार को उसकी मौत के बारे में सूचना मिली थी और बताया गया कि उसका कमरा बंद था और उसने आत्महत्या कर ली है. गांव के दूसरे साथी उसे जब सुबह उठने पर उठाने गए और इसकी सूचना सूचना होस्टल वार्डन को दी. उसके बाद उन्‍हें घटना की सूचना मिली. 

Post a Comment

0 Comments