Namaaz On Road BAN In Meerut Like Sambhal Surveillance Through Drones And Cctv Know Major Updates From Delhi To All 8026489#publisher=newsstand

news image

Namaaz on Road Ban: शुक्रवार 28 मार्च को अलविदा जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी. इसके लिए प्रशासन विधि-व्यवस्था को लेकर पूरजोर तैयारियां की है. प्रशासन ने कई जगहों पर सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाई है.

Namaaz on Road Ban: अलविदा की नमाज और ईद को लेकर विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त की जा रही है. इस मौके पर कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हो, किसी को परेशानी ना हो, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के मकसद से पुलिस-प्रशासन विशेष मुस्तैद है. रमजान के आखिरी जुमे और ईद के मौके पर कई जगहों से सड़कों पर नमाज पढ़े जाने की तस्वीरें सामने आती थी. जिससे आने-जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब ऐसी स्थिति पैदा नहीं हो, इसलिए पुलिस-प्रशासन ने सड़क पर नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगा दी है. 

संभल में छत पर या सड़क पर नमाज पढ़ने पर लगी पाबंदी

यूपी के संभल जिले में प्रशासन ने कहा है कि किसी को भी सड़कों पर या छतों पर नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं है. ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. संभल के ASP श्रीश चंद्र ने कहा कि सड़क पर नमाज पढ़ने से भी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए उन्हें वहां (सड़क पर) भी नमाज अदा करने को मना किया गया है. 

Post a Comment

0 Comments