Sunita Williams Return: अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स करीब 9 महीने बाद धरती पर सफलतापूर्वक लौट आई हैं. इस मिशन में नासा के साथ एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा.
Sunita Williams Return:अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, बुच विलमोर, नासा के निक हैग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोर्बुनोव नौ महीने के लंबे मिशन के बाद सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौट आए हैं. स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान ने उन्हें सुरक्षित रूप से फ्लोरिडा के तट पर उतारा.
धरती पर लौटने के बाद अंतरिक्ष यात्रियों को एक अनोखा और अप्रत्याशित अनुभव हुआ. ड्रैगन कैप्सूल के समुद्र में उतरते ही डॉल्फिन्स ने उनका स्वागत किया. ये डॉल्फिन कैप्सूल के आसपास तैरती नजर आईं, जिससे यह क्षण लगभग जादुई बन गया. इस बीच नासा ने भी मिशन की सफलता को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है.
नासा ने जारी किया बयान
नासा ने अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी की पुष्टि करते हुए आधिकारिक बयान जारी किया. नासा ने अपने बयान में कहा, 'हमें अपने टीम पर गर्व है. सफल लैंडिग से पूरी टीम खुश है. हमारी मिशन पूरी तरह से सफल रहा. सब कुछ प्लान के अनुसार हुआ है. मिशन के लिये SPCAE X का धन्यवाद.' नासा ने कहा कि सभी अंतरिक्ष यात्री स्वस्थ हैं और उन्हें निगरानी में रखा जाएगा. समुद्र से बाहर निकालने की प्रक्रिया को सराहते हुए नासा ने कोस्ट गार्ड टीम के उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की.
स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने भी सफल वापसी पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि स्पेसएक्स और नासा की टीमों ने एक और सफल मिशन पूरा किया है. इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी और इस मिशन को प्राथमिकता देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार व्यक्त किया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई
इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी चालक दल के सदस्यों की अंतरिक्ष में असाधारण उपलब्धियों के लिए प्रशंसा की.रक्षा मंत्री ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा, नासा के क्रू-9 की पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी से प्रसन्न हूं! भारत की बेटी सुनीता विलियम्स और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों वाले चालक दल ने अंतरिक्ष में मानव धीरज और दृढ़ता के इतिहास को फिर से लिखा है.
उन्होंने कहा, सुनीता विलियम्स की अविश्वसनीय यात्रा, अटूट समर्पण, दृढ़ता और संघर्ष की भावना दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करेगी. उनकी सुरक्षित वापसी अंतरिक्ष प्रेमियों और पूरी दुनिया के लिए जश्न का क्षण है. उनकी हिम्मत और उपलब्धियां हम सभी को गौरवान्वित करती हैं. उन्हें सुरक्षित रूप से धरती पर वापस लाने के लिए सभी हितधारकों को बधाई और बहुत-बहुत धन्यवाद.
0 Comments