NDTV Yuva Conclave Tejashwi Yadav: कांग्रेस के साथ गठबंधन पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कांग्रेस से पुराना अलायंस है. जब चुनाव आते हैं तो सब साथ मिलकर लड़ते हैं. हमलोगों ने तो 2020 में लगभग सरकार ही बना ली थी.
NDTV Yuva Conclave Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बिहार चलाने लायक नहीं हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला करते हुए दो दशकों के उनके शासन की तुलना एक पुरानी कार से की और कहा कि अब इनका समय समाप्त हो गया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, "अगर एक कार 20 साल तक चलती है, तो यह प्रदूषण पैदा करने लगती है और सड़क पर चलते-चलते ही खराब हो जाती है. इसी तरह, जब एक सरकार इतने लंबे समय तक चलती है, तो यह एक खराब हो चुकी गाड़ी में तब्दील हो जाती है. जब एक कार पुरानी हो जाती है, तो इसे बदलने की जरूरत होती है. इसी तरह अब बिहार के लोग सरकार में भी बदलाव चाहते हैं,"
नीतीश कुमार की उम्र को लेकर उठाए सवाल
74 वर्षीय नीतीश कुमार के दावों को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, "मुख्यमंत्री कहते हैं कि दुनिया 10 साल में खत्म हो जाएगी. उनकी उम्र को देखते हुए, मुझे विश्वास है कि वह बिहार चलाने के लिए अब सक्षम नहीं हैं. युवाओं को जिम्मेदारी लेनी चाहिए, और राज्य उनके हाथों में होना चाहिए. नीतीश कुमार को तो अपने दोनों डिप्टी सीएम के नाम भी याद नहीं होंगे."
0 Comments